राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक और बदलाव किया गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि भर्ती प्रक्रिया इसी महीने 20 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तक होने वाली है। इसके लिए कुल 4207 पद निकाले गए हैं। पिछले साल आयोजित की गई परीक्षा में करीब 8 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। सुनने में आया है कि इस बार उससे भी ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकते हैं।
जरूरी बात आपको बता दें कि परीक्षा में इस साल बड़ा बदलाव हुआ है और वो बदलाव है पेपर को लेकर। यानि इससे पहले तक राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए दो पेपर लिए जाते थे, लेकिन इस बार इनकी जगह केवल एक ही पेपर लिया जाएगा। इस पेपर में कुल 150 सवाल होंगे और यह केवल 300 अंकों का होगा।
इस तरह का रहेगा पैटर्न :
— विज्ञान, इतिहास, भारत की राजनीतिक व भौगोलिक स्थिति, सामान्य ज्ञान, समसामयिक गतिविधियां 76 अंक।
— राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, इतिहास, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्थिति 60 अंक।
— सामान्य अंग्रेजी और हिंदी 44 अंक।
— मानसिक योग्यता, रीजनिंग 90 अंक।
— बेसिक कंप्यूटर 30 अंक
इस प्रकार कुल मिलाकर यह पैटर्न 300 अंकों का रहने वाला है।