बड़ी खबर: राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा हुई रद्द, जनवरी में होनी थी परीक्षा

बड़ी खबर: राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा हुई रद्द, जनवरी में होनी थी परीक्षा
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए निर्देश..

Patwari Exam2020: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 को लेकर मंगलवार को बैठक की। जिसके अं​तर्गत जनवरी में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा स्थगन के पीछे बोर्ड ने प्रशानिक कारणों का हवाला दिया है। बोर्ड ने कहा है कि अब पटवार परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। नवीनतम जानकारी के लिए आप बोर्ड की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें।

akhiriummeed.com

इतने पदों पर होनी थी परीक्षा :

बता दें कि परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को 4421 पदों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा का टाइम टेबल हाल ही में बोर्ड ने जारी किया था। बोर्ड के अनुसार परीक्षा 3 दिन तक चलनी थी, जिसमें रोजाना दो-दो पारियों में पेपर​ होने थे। इस तरह कुल 6 चरणों में परीक्षा होनी थी। इसमें पहली पारी की परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक का रखा गया था।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *