बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड BSEB का परिणाम आज जारी हो गया। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कई दिन पहले पूरा हो चुका था और छात्रों को रिजल्ट का ही इंतजार था। याद रहे बिहार बोर्ड bihar board ने ही कोरोना काल में सबसे पहले बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था। बता दें कि इस साल बोर्ड में कुल 13.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।
फरवरी में हुई थी परीक्षा
बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था। इधर कई अन्य राज्यों की बात करें तो यहां बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू नहीं हो पाई हैं। वहीं बिहार बोर्ड ने अपना रिजल्ट भी सुना दिया। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से लेकर 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं। जिनमें 7.03 लाख छात्र एवं 6.46 लाख छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी।
यहां देखें अपना रिजल्ट
परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा
http://biharboardonline.com के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है।