काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा ISC का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। CISCE ने इसके लिए पहले ही एक नोटिफिकेशन जारी कर शुक्रवार को करीब 3 बजे रिजल्ट की घोषणा की बात कही थी। बता दें कि इस बार ICSE 10वीं में 99.33 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि ISC 12वीं का पासिंग प्रतिशत 96.84 का रहा है। CISCE के मुख्य कार्यकारी व सचिव गैरी अराथून के अनुसार इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org अथवा results.cisce.org पर देख सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल 10वीं में 2 लाख 7 हजार 902 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं 12वीं में 88 हजार 409 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे।
बता दें कि पिछले साल ये रिजल्ट 7 मई को ही जारी कर दिया गया था। मगर इस बार कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हुई। वहीं इस बार कई विषयों के पेपर विभाग को रद्द भी करने पड़ गए।