जयपुर. राजस्थान में स्कूलों के दोबारा खोलने को लेकर एक बार फिर से अभिभावकों में संशय की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 1 सितंबर से स्कूलों को खोलने की बात कही गई थी। जिसके पहले चरण में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया। वहीं कुछ निजी विद्यायल संचालकों का कहना है कि दूसरे चरण में 5 सितंबर से कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा।
डोटासरा ने स्पष्ट कहा —
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि पांच सितम्बर से प्राथमिक विद्यालय नहीं खोले जायेंगे। सरकार की तरफ से अभी इस तरह की कोई तैयारी भी नहीं की गई है। कुछ निजी विद्यालय संचालक भीड़ इक्ठ्ठा करके नेतागिरी करने में जुटे हैं और जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ फैला रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि ‘ऐसे झूठे लोगों से अब मैं भविष्य में कभी नहीं मिलूंगा।’
सीएम स्तर पर होगा फैसला
डोटासरा ने कहा कि कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने से पहले चिकित्सा विभाग से मशविरा किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मुद्दे पर चर्चा होगी। फिलहाल प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को खोलने की कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय संचालक संघ के पदाधिकारियों से भी उनकी इस विषय पर कोई बातचीत नहीं हुई है।