Exams 2021. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं University Exams को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री CM Ashok Gehlot के निर्देशानुसार महाविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। बता दें कि ये आदेश राज्य के सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों पर लागू होगा।
इससे पहले प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ही बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा था। ऐसे में प्रदेश सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का भी फैसला लिया है। वहीं राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी फिलहाल के लिए स्थगित किया जा चुका है।
प्रदेश में लगा वीकेंड कर्फ्यू
राजस्थान में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर से बचने के लिए गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके चलते प्रदेशभर में शुक्रवार की शाम 6 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 5 बजे तक नियमानुसार पूर्णत: कर्फ्यू (Curfew) लगाया है। ये फैसला गुरुवार को प्रदेश में आए कोरोना के भारी मरीजों को देखते हुए लिया गया। बता दें कि एक दिन पहले प्रदेश में 6,658 नए मामले सामने आए थे और 33 मौतें हुई थीं।