ICAI ने CA-2020 का परीक्षा शेड्यूल किया जारी, देश के बाहर 5 परीक्षा केंद्र

ICAI ने CA-2020 का परीक्षा शेड्यूल किया जारी, देश के बाहर 5 परीक्षा केंद्र

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के लिए इस साल मई में होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आईसीएआई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 2 मई से 18 मई 2020 तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर इस परीक्षा शेड्यूल को जांच सकते हैं।

आपको बता दें कि फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPC) और अंतिम परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 5 फरवरी से 26 फरवरी 2020 तक icaiexam.icai.org पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह परीक्षा न केवल भारत में होती है, बल्कि भारत के बाहर भी आयोजित की जाती है। इसके लिए भारत में 207 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं देश से बाहर पांच परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिनमें अबु धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडू और मस्कट शामिल हैं।

उम्मीदवार ये तारीख याद रखें :

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा – 11, 13, 15 और 17 मई 2020.

इंटरमीडिएट (IPC) पाठ्यक्रम परीक्षा-
ग्रुप- I: 3, 5, 8 और 10 मई
ग्रुप- II: 12, 14 और 16 मई

इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा –
ग्रुप- I: 3, 5, 8 और 10 मई
समूह- II: 12, 14, 16 और 18 मई

अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा –
ग्रुप -I: 2, 4, 6 और 9 मई
ग्रुप -II: 11, 13, 15 और 17 मई

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून और विश्व व्यापार संगठन (आईटीएल और डब्ल्यूटीओ) भाग I परीक्षा –
ग्रुप ए: 3 और 5 मई
ग्रुप बी: 8 और 10 मई

अंतर्राष्ट्रीय टैक्सेशन –
मूल्यांकन परीक्षण (INTT-AT) – 11 और 13 मई।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *