जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (JMRC) की ओर से मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर और अन्य के लिए कुल 39 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2019 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाने हैं जिसकी अंतिम तारीख 23 जनवरी 2020 है। पदों की संख्या वेतन, भर्ती से संबंधित अन्य नियम और शर्तों के लिए मेट्रो की वेबसाइट http://transport.rajasthan.gov.in/jmrc देख सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन सिर्फ जेएमआरसी भर्ती पोर्टल या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ही स्वीकार्य किए जाएंगे।
भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए मेट्रो ने साफ किया है कि मेट्रो की साइट के अलावा अन्य किसी भी पोर्टल अथवा वेबसाइट, सेंटर या एजेंट को अधिकृत नहीं किया गया है।
आवेदन शुल्क :
— जनरल के लिए 500 रुपए
— राजस्थान राज्य के गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एमबीसी के लिए 400 रुपए
— राजस्थान राज्य के एससी/एसटी/पीडब्लूडी के लिए 250 रुपए
आयु सीमा- जनरल/यूआर उम्मीदवारों के लिए 21 वर्ष (मेंटेनर के पद के लिए 18 वर्ष) और 1 जनवरी, 2021 को 41 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो।
— अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए छूट (ऊपरी आयु सीमा में) 05 वर्ष ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।