NEET 2020 latest updates. देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नीट पीजी प्रवेश परीक्षा neet 2020 को भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीट neet पीजी प्रवेश परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है। बता दें कि नीट की यह परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी।
दूसरी लहर ने बिगाड़ा परीक्षाओं का गणित
कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में शैक्षणिक गतिविधियों को बिगाड़ कर रख दिया है। ऐसे में छोटी से लेकर से बड़ी परीक्षाओं का गणित भी बिगड़ चुका है। इससे तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का शेड्यूल एक बार फिर से गड़बड़ा गया है। बता दें कि हाल ही में CBSE ने भी 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया है साथ ही 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।
1 Comment