नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग NIOS ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स को लेकर बड़ा निर्णय लेते हुए इस बार पूरी तरह से रद्द कर दिया है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए एनआईओएस ने अब इन परीक्षाओं को पूरी तरह से रद्द करने की घोषणा कर दी है।
अब स्टूडेंट्स को उसके पिछले 4 विषयों के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे। इन चार विषयों में से भी 3 ऐसे विषय जिनमें स्टूडेंट्स ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हों। इस आधार पर औसत अंकों का निर्धारण किया जाएगा। इसके अलावा विस्तृत जानकारी विभाग की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन में देखी सकती है।
बता दें कि ये निर्णय परिणाम समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। हालांकि समिति से स्पष्ट किया है कि छात्रों को इसके अलावा भी अपना स्कोर सुधारने का मौका प्रदान किया जाएगा। जिसमें छात्र को ऑन-डिमांड परीक्षा देने का विकल्प होगा।