राजस्थान. सीएम अशोक गहलोत CM Ashok Gehlot ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। गहलोत ने प्रदेश में जल्द ही 23 हजार नई नौकारियां New Government Jobs निकालने की बात विधानसभा में कही। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। साथ ही सीएम ने कहा कि 37 हजार भर्तियों की परीक्षा भी जल्द ही संपन्न कराई जाएगी।
वित्त और विनियोग विधेयक पर बहस के जवाब में बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अब तक करीब 1 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सदन में नौकरियों को लेकर जो आंकड़े बताए हैं, वो गलत हैं।
बेरोजगारी को लेकर सरकार का कहना है कि प्रदेश में नए रोजगार सृजन के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की मंशा यही है कि ज्यादा से बेरोजगारों को काम मिले। इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत है। जल्द ही प्रदेश में 23,000 नई नौकरियां निकालीं जाएंगी।