– सेना ‘ट्यूर ऑफ ड्यूटी’ के नाम से बना रही है प्लान..
यदि आप भी सेना में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो हो जाइए तैयार, क्योंकि भारतीय सेना एक ऐसा प्लान तैयार कर रही है। जिसके तहत देश का आम नागरिक भी सेना ज्वॉइन करके अपने देश की सेवा का अवसर प्राप्त कर सकता है। सेना ने इस प्लान को ‘ट्यूर ऑफ ड्यूटी’ नाम दिया है। फिलहाल सेना के इस प्रस्ताव पर एक उच्चस्तरीय समिति विचार कर रही है। लेकिन यदि इसे मंजूरी मिलती है तो यह देश के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा।
क्या है ‘ट्यूर ऑफ ड्यूटी’ :
यह एक सेना की ओर से लाया गया प्रस्ताव है। जिसके अंतर्गत देश का युवा वर्ग जो किसी कारण से आर्मी ज्वॉइन नहीं कर पाता। लेकिन वह देश की सेवा करना चाहता है। ऐसे युवाओं के लिए सेना एक प्रस्ताव लेकर आ रही है। इसकी अवधि 3 साल की होगी। यानि एक आम नागरिक 3 साल के लिए सेना में नौकरी कर सकेगा। फिलहाल सेना में भर्ती जवान को कम से कम 10 साल की नौकरी करनी होती है।
तेज तर्रार युवाओं को मौका :
इस प्रस्ताव के जरिए भारतीय सेना देश के तेज तर्रार युवाओं को अपने बल में शामिल करना चाहती है। वर्तमान में सेना के भीतर करीब 13 लाख जवान
कार्यरत हैं। भारतीय सेना पिछले कई वर्षों से अधिकारियों की कमी से भी जूझ रही है। इसलिए सेना के भीतर नियमों में कई तरह की सुधार प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। इसके अलावा यह प्रस्ताव देश में रोजगार की समस्या से भी कुछ हद तक निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकता है।