राजस्थान. लंबे इंतजार के बाद होने जा रही जनसंपर्क अधिकारी की भर्ती अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। लिखित परीक्षा के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। इनमें से साक्षात्कार के लिए 81 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। आरपीएससी सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि आयोग ने सूचना और जनसंपर्क विभाग के लिए 22 अक्टूबर 2019 को परीक्षा आयोजित की थी। जिसका परिणाम घोषित होने के बाद 81 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन कर लिया गया है।
आयोग ने अस्थायी रूप से साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेबसाइट https://rpsc. rajasthan.gov.in पर आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित दस्तावेज 18 दिसंबर 2019 तक जमा कराने के निर्देश जारी किए हैं। आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद उनकी जांच की जाएगी। उसके बाद ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।