Rajasthan Police Constable Exam 2020: राजस्थान में भर्तियों को लेकर सरकार अब एक्शन में दिखाई दे रही है। कोरोना महामारी के चलते नई भर्तियों को रोकना पड़ गया था। मगर अब राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराए जाने को लेकर पुलिस विभाग की ओर संकेत मिल गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर माह में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है।
ये रहेंगी परीक्षा की तारीखें :
बता दें कि डीजीपी ने समिति की रिपोर्ट के बाद परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है। परीक्षा 6,7 एवं 8 नवंबर को करवाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को एक बैठक भी हुई। जिसमें भर्ती के दौरान आने वाली कठिनाइयों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में करीब 17 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
राजस्थान सरकार 2 अक्टूबर को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकती है। इसमें चुनाव के दौरान जनता से किए वादों की पूर्ति का लेखा जोखा पेश किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार अब पेंडिंग भर्तियों को लेकर एक्टिव मोड़ में दिखाई दे रही है।