राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं साइंस का रिजल्ट आज यानि बुधवार को घोषित कर दिया गया। 12वीं बोर्ड के नतीजे आज सायं 4.30 बजे से विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए। जहां अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं समय पर आयोजित न होने के कारण रिजल्ट में देरी होने की बात कही जा रही थी। ऐसे में जल्द से जल्द रिजल्ट की घोषणा करना बोर्ड के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं था।
बता दें कि इस बार 12वीं विज्ञान वर्ग में 2 लाख 18 हजार 232 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। वहीं रिजल्ट की बात करें तो इस बार विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा है।
ज्ञात रहे राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं इस बार कोरोना महामारी के चलते समय पर नहीं हो पाई थीं। जिन्हें पिछले महीने में पूरा किया गया था। इनमें 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछेक विषयों की परीक्षाएं ही शामिल थीं। हालांकि इनमें भी कई छात्र राज्य से बाहर होने, कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में होने अथवा परिवहन की सुविधा न मिल पाने कि कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। अब ऐसे स्टूडेंट्स को संप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।
राजस्थान के स्टूडेंट्स विभाग की इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in
http:// rajresults.nic.in