– 18 जून को होना है 12वीं विज्ञान वर्ग गणित का पेपर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं विज्ञान वर्ग की गणित विषय की उत्तर पुस्तिकाओं को 10 दिन के भीतर जांचने की बात कही है। बोर्ड ने यह फैसला जेईई मेंस को देखते हुए लिया है। ऐसे में बोर्ड 15 जुलाई तक विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी कर सकता है। बता दें कि 12वीं विज्ञान वर्ग का पेपर 18 जून को होने वाला है।
जिसमें करीब 1 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। बोर्ड कुछ इस तरह की व्यवस्था भी करने जा रहा है कि उसी दिन वह परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को कलेक्ट कर बोर्ड कार्यालय में लाया जा सके। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अरविंद सेंगवा ने कहा कि 20 जून से इस पेपर की उत्तर पुस्तिकाओं को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास भिजवा दिया जाएगा।
ये रहेगी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था :
राजस्थान बोर्ड की 18 से 30 जून तक चलने वाली परीक्षाओं के लिए पहले ही परीक्षा केंद्रों को सैनेटाइज करा लिया जाएगा। यह व्यवस्था शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी। यह व्यवस्था परीक्षार्थियों एवं शिक्षकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए की जाएगी।
चूंकि इनमें कई स्कूलों को क्वारेंटाइन सेंटर, शेल्टर होम, फूड प्वाइंट आदि के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इसलिए इन्हें सैनेटाइज कराया जा रहा है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स की थर्मल क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। जांच के बाद ही वह सेंटर के भीतर प्रवेश कर सकेंगे। यही जांच परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों की भी होगी।