REET Exam Latest Date 2021. प्रदेश में 32000 पदों पर होने वाली रीट परीक्षा को अब स्थगित कर दिया है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बात की घोषणा की। सरकार और प्रशासन ने महावीर जयंती और EWS के नए प्रावधानों को लेकर यह निर्णय लिया है। जिसके चलते अब रीट की परीक्षा 20 जून रविवार को आयोजित होगी। बता दें कि इससे पहले परीक्षा की तारीख 25 अप्रैल 2021 रखी गई थी।
इनको मिलेगा फायदा
इस फैसले से रीट की तैयारी कर रहे छात्रों को और अधिक तैयारी के लिए समय मिल सकेगा। वहीं EWS के तहत आने वाले नए छात्रों को भी परीक्षा देने का मौका मिल सकेगा। साथ ही रीट भर्ती 2021 को 25 अप्रैल को नहीं करवाने के लिये जैन समाज और अन्य संघठनों के द्वारा पिछले काफी समय से प्रदर्शन किए जा रहे थे। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी ज्ञापन दिया गया था।