अगर आप मैट की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता देते हैं कि मैनेजमेंट ऐप्टिट्यूड टेस्ट यानि मैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कंप्यूटर आधारित मैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 जनवरी तक किए जा सकेंगे वहीं पेन पेपर आधारित मैट के लिए 9 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। सीबीटी की परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 जनवरी तक विभाग की ओर से ड़ाल दिए जाएंगे। साथ ही परीक्षा 2 फरवरी रविवार को होगी। इसी के साथ पीबीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 फरवरी से मिलेंगे। जिसकी परीक्षा 16 फरवरी रविवार को आयोजित होनी है।
यहां कर सकते हैं आवेदन : https://mat.aima.in/feb20
स्टूडेंट्स दोनों मोड का चयन कर सकते हैं, जिसमें एक मोड के लिए स्टूडेंट्स को 1550 रुपए फीस देनी होगी। वहीं अगर आप दोनों मोड़ में परीक्षा देने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको 2650 रुपए का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय कैंडिडेट्स को वैलिड ईमेल आईडी, स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर की स्कैन की हुई तस्वीर और क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की डिटेल्स देनी होगी। एग्जाम की डिटेल्स ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।