Rajasthan. राजस्थान सरकार अपने दो साल पूरे होने पर रोजगार की लगातार सौगात दे रही है। ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भी लगे हाथ सरकार को एक खत लिख डाला। जिसमें पूनियां ने लिखा है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कम्प्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है। प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालय में एक कम्प्यूटर शिक्षक का प्रावधान होना चाहिए। इस संबंध में विभाग की ओर से सरकार को प्रस्ताव दिया हुआ है, लेकिन अभी तक कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गई है।
स्कूल में कम्प्यूटर, लेकिन सिखाने वाले नहीं :
डाॅ. पूनियां ने सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में ये स्पष्ट किया है कि स्कूलों में ऑनलाईन पोर्टल जैसे शाला दर्पण, शाला सिद्धि, यू-डाईस, पे-मैनेजर आदि का नियमित उपयोग होता है। ऐसे में कम्प्यूटर शिक्षक नहीं होने से किसी अन्य विषय के टीचर को यह कार्य करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकांश माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कम्प्यूटर तो उपलब्ध करवाए गए हैं, लेकिन कम्प्यूटर विशेषज्ञों के अभाव में इनका पूरी तरह उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इस भर्ती से बेरोजगार कम्प्यूटर डिग्री धारकों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे।