इस तारीख को खुल सकते हैं देश में स्कूल-कॉलेज, MHRD मंत्री ने दिए संकेत

इस तारीख को खुल सकते हैं देश में स्कूल-कॉलेज, MHRD मंत्री ने दिए संकेत

लॉकडाउन के बाद स्कूल-कॉलेजों को खोलने को लेकर पिछले काफी दिनों से संशय चल रहा था। आज इस संशय का जबाव आ गया। जी हां, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को स्कूल कॉलेजों को खोलने को लेकर बड़ा बयान दिया। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि अगस्त 2020 से स्कूल-कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। इससे स्कूल कॉलेजों को लेकर चली आ रही अटकलों पर आज विराम लग गया।

15 अगस्त से शुरू हो सकता है सत्र :

निशंक ने कहा कि कोशिश रहेगी कि 15 अगस्त से पहले सभी परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएं। और साल 2020 के सत्र को अगस्त माह से शुरू कर दिया जाए। इससे पहले अनलॉक 1 में स्कूल कॉलेजों के खुलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड़लाइंस में इन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गई। अब एमएचआरडी मिनिस्टर ने इन्हें खोलने के संकेत साफतौर पर दे दिए हैं।

सिसोदिया ने लिखा था खत :

स्कूलों को खोलने के संबंध में दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल को एक पत्र लिखा था। इसको लेकर उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि कोरोना वायरस के सहअस्तित्व को स्वीकारते हुए देशभर में स्कूलों की भूमिका को नए सिरे से तय किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों को साहसिक भूमिका के लिए तैयार नहीं किया गया तो यह हमारी ऐतिहासिक भूल होगी।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *