बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद Bollywood Actor Sonu Sood ने गरीब एवं जरूरतमंद स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप देने के लिए स्कॉलिफाई नाम की ऐप को आज लॉन्च कर दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा है कि मैं इसे शुरू करके प्रसन्न हूं, मेरी इस स्कॉलरशिप ऐप को डाउनलोड कर आप स्कॉलरशिप जीत सकते हैं।’ ये एंड्रॉयड मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही इसे एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
इन दिनों सोनू सूद पैसों की तंगी के चलते वर्षों से तकलीफ झेल रहे बीमार लोगों का मुफ्त में इलाज करवाने में लगे हुए हैं। साथ ही उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते छात्रों को पढ़ाई न छोड़नी पड़े ऐसे होनहार स्टूडेंट्स के लिए उन्होंने एक Scholify एप्लिकेशन लॉन्च की है, जहां कोई भी जरूरतमंद छात्र एवं छात्रा कक्षा 1 से लेकर हायर एज्युकेशन के लिए छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
I am pleased to introduce Scholify!
— sonu sood (@SonuSood) September 21, 2020
Download my scholarship app, Scholify on Android or visit https://t.co/Gn330D9Tzq now and you can win a scholarship.@Scholifyme #PadheSabhiBadheSabhi #keepmovingforward pic.twitter.com/b5np2gTkZ0
ऐसे करें रजिस्टर :
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर Google Play Store से ऐप को डाउनलोड कर लें। डाउनलोड करते ही यह आपसे एक ई-मेल अकाउंट मांगेगा। उसके बाद इसमें 3 स्टेप्स के माध्यम से खुद की जानकारी देनी होगी। इसमें पहले जनरल सेटिंग में अपना नाम, पिन कोड, स्टेट आदि की जानकारी फिल करनी होगी। उसके बाद डेमोग्राफिक सेटिंग में परिवार की वार्षिक आय से संबंधित जानकारी देनी है एवं आखिर में एज्युकेशनल सेटिंग में शिक्षा से संबंधित जानकारी फिल करनी होगी। उसके बाद आप आगे की प्रोसेस कर पाएंगे। https://scholifyme.com/