यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) यानि संघ लोक सेवा आयोग इस साल की एनडीए और एनए (NDA&NA) की पहली भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित करने जा रहा है। बीते साल जून के महीने में ही 2020 की भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। आपकों बता दें कि इस भर्ती कैलेंडर में मुख्य रूप से आईएएस, एनडीए और सीडीएस आदि की परीक्षा रहती हैं। इन परीक्षाओं के लिए हर साल करीब 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करते हैं।
आपको बता दें कि सिविल सर्विस के फॉर्म की घोषणा 12 फरवरी को जारी होगी। इंडियन इकनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा मार्च में घोषणा की जाएगी। जिसकी परीक्षा 26 जून को होगी। इसी के साथ रेलवे में असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी हेल्थ सर्विस में असिस्टेंट मेडिल ऑफिसर और सेंट्रल हैल्थ सर्विस में जूनियर पदों पर भर्ती के लिए कंबाइन्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
जिसकी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होगी। यूपीएससी के अंतर्गत सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा, कम्बाइन्ड डिफेंस सर्विस परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस भी सम्मिलित हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं।