— एक झटके में नेपाल दुनिया के पटल पर
नेपाल. 24 वर्षीय अंजलि चंद का जन्म 16 सितम्बर, 1995 में नेपाल में हुआ था। वह नेपाल की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम से खेलती हैं और एक अच्छी आल-राउंडर हैं जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों की कमान अच्छे से संभालती हैं।
हाल ही में अंजलि चंद ने 13वें साउथ एशियाई खेल में मालदीव्स के खिलाफ हुए मैच में 13 बॉल पर बिना रन दिए 6 विकेट लेकर एक नया इतहास रच दिया। यह किसी भी महिला खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह पहली बार है जब किसी भी पुरुष या महिला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जब किसी खिलाड़ी ने बिना रन दिए 6 विकेट चटकाए। यह डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का प्रदर्शन भी है। इसके चलते उन्होंने मलेशिया की मास एलीसा का 6/3 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
अंजलि घरेलू राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सेंचुरी बनाकर, तीसरी नेपाल की महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं, जिन्होंने सेंचुरी बनाई है। साथ ही वह 2014 में हुए एशियाई गेम्स में खेल चुकी हैं और 2019 में हुई साउथ एशियाई गेम्स की महिला प्रतियोगिता में भी उन्हें शामिल किया गया था।