कोरोना की वैक्सीन को लेकर एम्स के डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत में डॉ. गुलेरिया ने कहा कि भारत में साल 2021 की शुरुआत तक वैक्सीन मार्केट में आ जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगी! वैक्सीन के प्रभावी होने के बाद ही इसका बड़े स्तर पर वितरण किया जाएगा।
पहले इन्हें मिलेगी वैक्सीन :
डॉ. गुलेरिया ने बताया कि यह सब तभी संभव है जब सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि टीकाकरण वितरण के लिए भी ‘टीकाकरण प्राथमिकता’ मॉडल को अपनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत जरूरत के आधार पर वैक्सीन का वितरण किया जाएगा। इन जरूरतमंद लोगों में सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स और दूसरे वो मरीज जिनकी हालत अधिक गंभीर होगी को वरीयता दी जाएगी।
कोरोना से राहत कब?
कोरोना से पूरी तरह राहत के मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि वैक्सीन आने के बाद भी करीब एक से डेढ़ साल लग सकता है। फिलहाल भारत में कोरोना के मामलों में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। चूंकि देश में जैसे-जैसे टेस्टिंग की क्षमता बढ़ रही है, वैसे-वैसे संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल सकता है।