आज कल हरेक फील्ड में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करना सामान्य हो गया है। खासकर सिक्योरिटी को लेकर बाजार में आपको इलेक्ट्रॉनिक और वाहनों की सेफ्टी के अलग-अलग फीचर देखने को मिल जाएंगे। वाहनों की बात करें तो नई गाड़ियों में सिक्योरिटी के लिए स्मार्ट लॉक से लेकर एयर बैग और सेफ्टी बेल्ट न लगाने पर चेतावनी तक, हर फीचर आपको मिल जाएगा। अब ऐसे ही कुछ फीचर आपको आर्मी के ट्रक में भी देखने को मिलेंगे।
ये फीचर है खास :
कैप्टेन ओंकार काले ने अपनी टीम के साथ मिलकर भारतीय सेना के ट्रक को और सुरक्षित बनाने के लिए एक अनोखा इंटीग्रेटेड व्हीकल सेफ्टी सिस्टम बनाया है। जिससे ड्राइवर इस आर्मी ट्रक को शराब पीकर या सीट बेल्ट लगाए बिना नहीं चला सकेगा। इस सिस्टम के अंतर्गत ड्राइवर के शराब सेवन के स्तर की जांच की जाएगी। अगर ड्राइवर ने शराब पी रखी होगी तो ट्रक स्टार्ट नहीं होगा। साथ ही अगर ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं पहन रखी होगी, तो भी वो ट्रक को स्टार्ट नहीं कर पायेगा।
इस सिस्टम को आर्मी ट्रकों के सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया है। इस इंटीग्रेटेड व्हीकल सेफ्टी सिस्टम का इस्तेमाल पहले जबलपुर में आर्मी के लिए बने ट्रक्स में हो चुका है। प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गए इस सिस्टम के परिणाम बेहतर आए हैं।