आईएमए IMA के साथ हुए एलोपैथी Allopathy विवाद के बीच ही योग गुरू रामदेव yoga guru Ramdev ने एक और बड़ी घोषणा कर दी। बाबा रामदेव ने ये घोषणा कोरोना के बाद आई खतरनाक बीमारी ब्लैक फंगस Black Fungus को लेकर की है। एक ओर देश में कोरोना के मामले में थोड़ी राहत देखने को मिली है तो वहीं ब्लैक फंगस ने फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में बाबा रामदेव Baba Ramdev का ये बयान और भी अहम हो जाता है। आइए जानते हैं कि योग गुरू ने ब्लैक फंगस को लेकर क्या दावा किया है…
7 दिन में आ जाएगा आयुर्वेदिक इलाज Black Fungus Treatment By Baba Ramdev
पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव ने ब्लैक फंगस को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी। एक कार्यक्रम के दौरान बाबा ने ब्लैक फंगस के आयुर्वेदिक इलाज लाने की बात कह दी। बाबा ने कहा है कि 7 दिन के भीतर ब्लैक, येलो और व्हाइट फंगस का इलाज ले लाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वहीं दवाई का कार्य अंतिम चरण में है। जिसमें करीब सप्ताहभर का समय लग सकता है।
आईएमए से बाबा रामदेव का विवाद
वैसे तो बाबा रामदेव का सुर्खियों से पुराना नाता रहा है, वह किसी न किसी मामले में चर्चा में बने ही रहते हैं। इस बार एलोपैथी Allopathy vs Ramdev को लेकर दिए बयान ने बाबा को एक बार फिर से सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया है। हालांकि इस मामले में बाबा रामदेव अपनी सफाई पेश कर दिए गए बयान को भी वापस ले चुके हैं, मगर ये विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाबा के खिलाफ डॉक्टर्स ने आज के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि बाबा रामदेव ने मॉडर्न एलोपैथी को स्टुपिड करार दिया था।
सफाई में क्या बोले बाबा रामदेव
बाबा रामदेव अपनी सफाई में कह चुके हैं कि ‘वह एलोपैथी के खिलाफ नहीं हैं और न ही किसी डॉक्टर्स के खिलाफ हैं। वहीं आईएमए के खिलाफ होने का तो सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि कुछ चिकित्सकों से मुझे परेशानी है। मेरी असली लड़ाई ड्रग माफिया के खिलाफ है, जो दो रुपये की दवा को 2000 रुपये में बेच रहे हैं। साथ ही वो लोग जो गैर जरूरी टेस्ट करते हैं।’