सात दिन तक बंद रहेंगे बैंक, ग्राहकों को जरूरी कामकाज के लिए मिलेंगे 2 दिन

सात दिन तक बंद रहेंगे बैंक, ग्राहकों को जरूरी कामकाज के लिए मिलेंगे 2 दिन

Bank Holidays List 2021. सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह अहम खबर है। चूंकि आगामी दिनों में बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी। या​नी 27 मार्च से 04 अप्रैल के बीच केवल 2 ही कार्य दिवस हैं। ऐसे में यदि आपका कोई बैंक से सं​बंधित कामकाज है तो इन तारीखों का ध्यान अवश्य रखिएगा। बता दें कि देशभर में पहले 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे। इसके अलावा 30 मार्च और 03 अप्रैल को ही ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके बीच में बैंकिंग सुविधाएं बंद मिलने वाली हैं।

किस-किस तारीख में बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डिटेल Bank Holidays

27 मार्च- अंतिम शनिवार

28 मार्च- रविवार

29 मार्च- होली की छुट्टी

30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश। बाकी सभी जगह काम-काज होंगे

31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी

01अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट

02 अप्रैल- गुड फ्राइडे

03 अप्रैल- शनिवार- कार्य दिवस

04 अप्रैल- रविवार

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *