Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: प्रधानमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक बुलेट ट्रेन को लेकर आज एक अच्छी खबर सामने आई है। शनिवार को जापानी दूतावास ने भारत में दौडने वाली E5 series shinkansen बुलेट ट्रेन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि यही ट्रेनें कुछ समय बाद भारतीय रेलवे ट्रैक पर दौडती दिखाई देंगी। बता दें कि सबसे पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी। इससे दोनों शहरों की दूरी का सफर महज 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। खबरों की मानें तो इस ट्रैक को 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
इस रफ्तार से दौडेगी ट्रेन
भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन की स्पीड की बात करें तो यह मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर महज 2 घंटे में पूरा कर लेगी। इसमें यह 21 बार भूमि के नीचे से गुजरेगी। इन दोनों शहरों के बीच की दूरी की बात करें तो यह करीब 500 किलोमीटर है। ऐसे में ट्रेन की अधिकतम रफ्तार करीब 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है।
यहां बनेंगे बुलेट ट्रेन के कॉरिडोर
1 – दिल्ली- चंडीगढ़- लुधियाना – जालंधर- अमृतसर HSR कॉरिडोर
2 – दिल्ली- आगरा- कानपुर- लखनऊ- वाराणसी- HSR गलियारा
3 – कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते पटना से गुवाहाटी तक अतिरिक्त एचएसआर लाइन
4 – मुंबई हैदराबाद HSR लाइन का विस्तार करके हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच अतिरिक्त HSR लाइन।
5 – नागपुर और वाराणसी के बीच अतिरिक्त एचएसआर लाइन प्रस्तावित है।