चीन ने भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर नए सेना कमांडर को कमान सौंप दी है। ऐसे में तनावपूर्ण सीमाओं पर निर्णय लेने के अधिकार इस नए कमांडर के हाथों में आ गए हैं। इनका नाम है कमांडर शू किलियांग। बताया जा रहा है कि शू किलियांग को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ही विशेष रूप से तनावपूर्ण सीमाओं पर तैनात जवानों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अब वह भारत चीन सीमा पर तैनात चीन की वेस्टर्न थियेटर कमान की अगुवाई करेंगे।
कौन हैं किलिंग :
चीनी मीडिया में चली खबरों के अनुसार चीनी सेना में एक युवा कमांडर की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसे शू किलियांग ने पूरा कर दिया। शू इस वक्त 57 साल के हैं और पिछले कमांडर से 5 साल छोटे हैं। इससे पहले शू ईस्टर्न थियेटर कमांड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा शू को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी भी बताया जाता है।
भारत पर असर :
बता दें कि नए कमांडर की नियुक्ति चीन ने 5 जून को कर दी थी। उसके बाद से ही भारत चीन सीमा पर एक सकारात्मक बातचीत का दौर जारी है। जिसके कई पॉजिटिव परिणाम भी निकल कर आ चुके हैं। भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि दोनों देशों की सेनाएं एलएसी से काफी पीछे हट गई हैं। साथ ही ये भी कहा गया है कि जिस तरह से अब तक बातचीत के सार्थक परिणाम निकलकर आए हैं। उससे लग रहा है कि बातचीत के माध्यम से ही सीमा विवाद के इस मुद्दे को हल किया जा सकता है।
2 दिन पहले हुई वार्ता :
भारत चीन सीमा पर चल रहे बातचीत के इस दौर में बुधवार को ही मेजर जनरल स्तर की बात दोनों देशों के बीच हुई। यह वार्ता भारतीय इलाके चुसुल में की गई। जो कि काफी देर तक चली। इस बातचीत में सीमा पर आमने सामने तैनात सैनिकों को वापस लौटाने की प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया। हालांकि अभी इस संबंध में आदेश आना बाकी है।