प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर मंगलवार यानि आज रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि गुरुवार 19 मार्च की रात 8 बजे भी मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कोरोना से बचने और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की बात कही थी।
19 मार्च के बाद से लेकर मंगलवार 24 मार्च तक की स्थिति को देखते हुए एक बार पुन: देश की जनता को संबोधित करने का यह फैसला प्रधानमंत्री ने लिया है। जिस तरह से देशभर से लोगों के असंवेदनशील होने के वीडियो और लापरवाही के फोटोज सामने आ रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री का यह संबोधन बेहद जरूरी है।
यह बोल सकते हैं मोदी :
प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के मूड को भलीभांति समझते हैं। ऐसे में वह पहले तो देश के लोगों का शुक्रिया कर सकते हैं जिन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया साथ ही उन युद्धवीरों के सम्मान में 5 बजे थाली, ताली एवं घंटी बजाई जो इस महामारी से बचाने में दिन-रात अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री लोगों को इस बीमारी से सावधानी बरतने के साथ ही लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की बात कर सकते हैं।