वैश्विक महामारी के बीच लोग खाने-पीने को चिंतिंत हैं वहीं कोरोना धड़ल्ले से अपने पैर पसार रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर ही 75 नए मामले मिलना एक चिंता का विषय है। लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। ऐसे में भारत में मरीजों की संख्या 727 पहुंच गई है। वहीं अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 67 हो चुकी है।
महाराष्ट्र के सांगली में 12 नए मरीज मिले हैं ऐसे में महाराष्ट्र के अंदर अब मरीजों की संख्या 147 हो चुकी है। कर्नाटक में 10 माह के बच्चे की निपोर्ट का पॉजिटिव आना एक दु:खद संकेत है।
दुनियाभर में ये मामले 4 से बढ़कर 5 लाख 32 हजार 816 हो गए हैं।
हालातों को मध्येनजर रखते हुए सरकार भी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार सरकार ने 10 हजार वेंटिलेटर प्रदान करने के लिए एक पीएसयू (PSU) को आदेश कर दिया है। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से भी एक से दो महीने के अंदर 30 हजार अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया गया है।