Coronavirus: भारत पहुंचा ‘कोरोना वायरस’ केरल सरकार ने किया ‘राजकीय आपदा घोषित’

Coronavirus: भारत पहुंचा ‘कोरोना वायरस’ केरल सरकार ने किया ‘राजकीय आपदा घोषित’

महामारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस के चलते एक भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर ये है कि इस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की पुष्टि केरल सरकार ने कर दी है। जिसके चलते केरल में बिना किसी प्रकार की देरी करते हुए ‘कोरोना वायरस’ को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। चीन में अब तक इससे हुई मौतों का आंकड़ा 425 से भी पार जा चुका है।

आपको बता दें कि चीन में इस वायरस के फैलने के बाद केरल आए भारतीयों में इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था कि उनमें से कोई ‘कोरोना वायरस’ से संक्रमित हो स​कता है। ऐसे में उन सभी लोगों को विशेष जांच के लिए आइसोलेट किया गया था। जिनमें से एक छात्र के संक्रमित होने की पुष्टि केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मीडिया के समक्ष कर दी है। छात्र के घर वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

केरल सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए अन्य लोगों की भी गहनता से जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं प्रिंसिपल सेक्रेटरी से बातचीत कर जिला स्तर पर भी इसके लिए टीम बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी प्रभावी तौर पर मॉनिटरिंग भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *