DRDO ने बनाई सबसे सस्ती स्वदेशी कोरोना टेस्ट किट, जून 2021 से बाजार में होगी उपलब्ध

DRDO ने बनाई सबसे सस्ती स्वदेशी कोरोना टेस्ट किट, जून 2021 से बाजार में होगी उपलब्ध

DRDO ने हाल ही में कोरोना के लिए 2 DG दवा का आविष्कार किया है। इसके बाद अब डीआरडीओ ने कोरोना के टेस्ट के लिए एक किट तैयार ​की है। जो कि पूर्णत: स्वदेशी होने के साथ ही बेहद सस्ती भी है। रक्षा अनुसंधान संगठन ने इस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को डिपकोवैन DIPCOVAN नाम दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि dipcovan SARS-CoV-2 वायरस के साथ न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन का भी 97% तक पता लगाने में सक्षम है।

DCGI डीसीजीआई से मिली मंंजूरी

इस किट को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 1000 से अधिक मरीजों पर टेस्ट किया गया। जिसके बाद ही इसे तीन बैच की मान्यता प्राप्त हुई है। बता दें कि पिछले महीने ही इसे आईसीएमआर ICMR ने इसे हरी झंडी दी थी, उसके बाद अब इस किट को डीसीजीआई यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भी मंजूरी दे दी गई है।

75 रुपए में होगा टेस्ट

Drdo ने इस दवा को दिल्ली की वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया है। इस किट को इंसान के शरीर में एंटीबॉडी चेक Antibody Test करने के मकसद से तैयार किया गया है। डीआरडीओ के इस कीट की वैद्यता 18 महीने की बताई जा रही है। सबसे खास बात ये है कि इस किट की कीमत प्रति टेस्ट महज 75 रुपए के करीब आएगी।

कब आएगी बाजार में

वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से तैयार की गई ये डिपकोवैन किट जून 2021 से बाजार में उपलब्ध हो सकेगी। जून के पहले सप्ताह में इसकी लॉन्चिग है। इसके बाद पहले बैच में करीब 100 किट मुहैया कराई जाएंगी। उसके बाद 500 किट प्रति महीने के हिसाब से तैयार हो सकेंगी।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *