सीढ़ियां चढ़ना प्रगति का सूचक माना जाता है, और इन सीढ़ियों पर आम आदमी रोज फिसलता और गिरता है। लेकिन शायद ही किसी को कोई फर्क पड़ता है। यदि गिरने वाला शख्स कोई खास हो तो फिर मामला अलग ही हो जाता है। मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर में अटल घाट का है। अब तो आप समझ ही गए होंगे। चलिए बताए देते हैं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आए हुए थे।
मौका था नमामि गंगे प्रोजेक्ट की बैठक का। हुआ यूं कि यहां अटल घाट की सीढ़ियां चढ़ते समय वह गिर गए। जिन्हें मौजूद एसपीजी कर्मियों ने तुरंत संभाल लिया था। हालांकि इससे उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
लेकिन गिरने के कारणों का पता लगाने की कोशिशों शुरू हो गईं। कारण सामने आया सीढ़ियों की असमान ऊंचाई होना। अब इन सीढ़ियों को दोबारा बनाया जाएगा।
खंडीय आयुक्त सुधीर एम.बोबडे ने कहा कि घाट पर सिर्फ एक सीढ़ी की ऊंचाई असमान है, जिसे तोड़कर दोबारा से अन्य सीढ़ियों के समान बनाया जाएगा। इस सीढ़ी पर कई लोग गिर चुके हैं, इसलिए अब इसे जल्द से जल्द बनाया जाएगा।