भारत में ट्वीटर पर सोमवार को दिनभर एक रुपया ट्रेंड करता रहा। इसके पीछे की वजह रहे देश के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में प्रशांत भूषण Prashant Bhushan को दोषी करार देते हुए सोमवार को सुप्रीमकोर्ट Supreme Court ने सजा सुनाई। इस फैसले को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में रहने वाले भारतीय लोग भी बड़ी बेसर्वी के साथ इंतजार कर रहे थे कि आखिर सुप्रीम कोर्ट क्या सजा देता है। मगर सजा के तौर पर वकील प्रशांत भूषण को 1 रुपया जुर्माने के तौर पर जमा कराने का आदेश दिया गया।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस 1 रुपए Re 1 के जुर्माने को भरने के लिए 15 सितंबर तक का वक्त भी दिया है। जुर्माना न भरने की स्थिति में प्रशांत भूषण को तीन महीने की जेल एवं 3 साल तक कोर्ट में केस नहीं लड़ने की बात कही। इसी को लेकर अब प्रशांत भूषण के हाथ में एक रुपए के सिक्के की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया से :
प्रशांत भूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें पढ़ी और सुनी जा सकती हैं। लोगों का कहना है कि ‘दो ट्वीट से सुप्रीम कोर्ट की मर्यादा भंग हो जाती है, वहीं 1 रुपए के जुर्माने से कोर्ट की इज्जत बच जाती है। वाह रे न्याय!’ कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ‘आज फिर से साबित हो गया कि वाकई कानून अंधा होता है!’
ये जवाब सबसे डिप्लोमेट रहा :
फैसले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि आखिर इस लड़ाई में जीत किसकी हुई? इस पर लोगों का कहना है कि सजा तो सजा होती है फिर भले वह 1 रुपए की क्यों न हो। वहीं कुछ का मानना है कि आखिर कोर्ट ने जब इतना संगीन मामला समझा तो सजा पर न्यायपालिका इतनी कन्फ्यूज क्यों दिखी? इस पर कुछ लोगों ने यहां तक लिखा है कि यदि प्रशांत भूषण की जगह कोई आम नागरिक होता तो क्या सुप्रीम कोर्ट उसे भी यही सजा देता? इन सभी में सबसे डिप्लोमेट जवाब ‘सत्यमेव जयते’ का निकलकर सामने आया। अब इसमें ये नहीं पता कि ये कोर्ट के लिए था या फिर प्रशांत भूषण के माफी न मांगने पर था।