शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल Harsimrat Kaur Badal किसानों के समर्थन में बीजेपी से नाता तोड़ चुकी हैं। वहीं आज शनिवार को राजस्थान की पार्टी आरएलपी RLP से भी बड़ा झटका मिला है। आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने NDA से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही आज राजस्थान से भारी संख्या में किसानों के साथ दिल्ली कूच के लिए निकल गए।
कानून किसानों के हित में नहीं :
बता दें कि हनुमान बेनीवाल लगातार नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और इससे पहले वह तीन कमेटियों से भी इस्तीफा दे चुके हैं। बेनीवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह ऐसे किसी भी दल या व्यक्ति के साथ नहीं हैं, जो किसानों के खिलाफ हो। ये कृषि कानून किसानों के हकों को छीनने का एक प्रयास है। वह कभी भी इसके लिए सरकार का समर्थन नहीं करेंगे।
सरकार तीनों कानून वापस ले :
देश का अन्नदाता आज कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बैठा है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों का मन रखने के लिए ही सही, इन कृषि कानूनों को वापस ले। बेनीवाल ने जयपुर और अलवर के आसपास के क्षेत्रों में किसानों के समर्थन में गांव-गांव जाकर लोगों को दिल्ली कूच के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होने का आह्वान भी किया।