दुनिया में मुकेश अंबानी अब 5वें सबसे अमीर, हुरून ने जारी की ग्लोबल रिच लिस्ट 2020

दुनिया में मुकेश अंबानी अब 5वें सबसे अमीर, हुरून ने जारी की ग्लोबल रिच लिस्ट 2020

हुरून ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची Hurun Global Rich List 2020 जारी की है। इसमें दुनिया के तमाम उद्योगपतियों (यूएस-डॉलर अरबपतियों) को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी ने पांचवां स्थान हासिल किया है। यानि अब भारत के मुकेश अंबानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। जिनकी नेटवर्थ अब 78 बिलियन यूएस डॉलर हो गई है। बता दें कि अंबानी का नेटवर्थ कोविड-19 महामारी में चार महीने तक 66 बिलियन डॉलर रहा।

इन 3 अरब​पतियों की नेटवर्थ बराबर :

इस बार इस टॉप 10 की सूची में 3 अरबपति ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ बराबर है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, रिलायंस के मुकेश अंबानी और टेस्ला के एलन मस्क ने 78 बिलियन के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

टेस्ला ने मारी छलांग :

हुरून की इस सूची में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है। इससे पहले उनका नाम टॉप 10 की सूची में भी नहीं था। इसकी वजह हाल में टेस्ला की ओर से जारी किए गए 3 इलैक्ट्रिक कार के वैरिएंट को माना जा रहा है। जिनकी ​बढ़ती मांग और बिक्री के चलते उन्होंने ये मुकाम पाया।

रिलायंस ने गूगल को पीछे छोड़ा :

इससे पहले 23 जून तक रिलायंस के मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 8वें पायदान पर थे। वहीं उनके साथ गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन भी 8वें स्थान पर थे, लेकिन इस बार लैरी पेज सहित बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट और गूगल के सर्गी ब्रिन को पीछे छोड़ते हुए 5वां स्थान हासिल किया है। कोरोना काल के 5वें महीने में 67 बिलियन डॉलर से बढ़कर इनकी नेटवर्थ सीधे 78 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। वहीं वॉरेन बफेट $102 बिलियन से सीधे $76 बिलियन पर आ गए।

$100 बिलियन से अधिक में ये दो :

इस सूची में $100 बिलियन से अधिक की नेटवर्थ में केवल 2 अरब​पति शामिल हैं। जिनमें सबसे पहले स्थान पर हैं अमेजन के जेफ बेजोस। इनकी कुल नेटव​​​र्थ ​है $200 बिलियन। वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स जिनकी कुल संपत्ति है $110 बिलियन।

ausamachar.com
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *