दिल्ली में IED धमाका, इजरायली दूतावास के पास कई कारों के शीशे टूटे

दिल्ली में IED धमाका, इजरायली दूतावास के पास कई कारों के शीशे टूटे

Delhi Blast 2021. दिल्ली में आज शुक्रवार की शाम IED का एक धमाका हुआ। ये धमाका अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायल दूतावास Israel Embassy के पास हुआ। ब्लास्ट इतना तेज था कि पास में खड़ी कारों के शीशे टूट गए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। घटना के फौरन बाद स्पेशल टीम मौके पर पहुंच गई। बता दें कि ये विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ था। टीम घटना की जांच में जुट गई है।

दूरी की बात करें तो ये धमाका इजरायली दूतावास Israel Embassy Delhi से महज 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। सूचना पर स्पेशल टीम और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।

कौन है साजिश के पीछे?

अधिकारियों की मानें तो शाम करीब पौने 6 बजे धमाके की सूचना मिली। सूचना के कुछ ही देर बाद इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। ब्लास्ट क्यों और किसलिए किया गया था? इस पूरी साजिश के पीछे किन लोगों का हाथ हो सकता है? ये जांच का विषय है जो जल्द ही सामने आ सकता है। 

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *