Ujjain. मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए मध्यप्रदेश प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए ये नए नियम जारी किए गए हैं। ये सभी नियम 20 दिसंबर 2022 लागू कर दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौनसे नियम हैं जिनका आपको ध्यान रखना होगा।
मोबाइल को लेकर आया ये नियम
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में मोबाइल फोन को लेकर निर्णय किया गया। ये निर्णय सुरक्षा कारणों को लेकर लिया गया। इसके तहत अब 20 दिसंबर से मंदिर के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी के अनुसार होटल और ठहरने के अन्य स्थानों पर यह सूचना लगाने के निर्देश दिए गए हैं ये सूचना ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थियों तक पहुंच सके और श्रद्धालु बिना मोबाइल फोन के मंदिर पहुंचें। वहीं श्रद्धालुओं की सहायता के लिए 50 सामानांतर फोन लाइन के साथ एक कॉल सेंटर शुरू करने की योजना है।
अब ये मिलेंगी सुविधाएं
महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा कई अन्य फैसले भी मंदिर प्रबंधन की ओर से लिए गए। इनमें एक फैसला इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर भी लिया गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों के लिए शहर में अब लग्जरी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके माध्यम से सभी मंदिर और पर्यटन स्थलों को कवर किए जाने की योजना है। जिसके लिए आगंतुकों को केवल एक टिकट खरीदने की ही जरूरत होगी।