भारत कोरोना मरीजों के मामलों में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। इसके अलावा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने देश में एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में अब तक सर्वाधिक 32695 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं मौतों की बात करें तो ये आंकड़ा करीब 606 का रहा है। बता दें कि अब तक देश में कुल 9 लाख 72 हजार 144 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
जबकि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6 लाख 13 हजार 881 है। वहीं कोरोना वायरस से देशभर में 24936 लोगों की जान जा चुकी है। देश में इस समय करीब 3 लाख 34 हजार कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। एक आंकडे के मुताबिक 15 जुलाई 2020 तक देशभर में कुल 1 करोड़ 27 लाख 39 हजार 490 टेस्ट किए जा चुके हैं।
दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें अमेरिका का नाम टॉप पर आता है। यहां अब तक कुल 36 लाख 16 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील आता है। यहां कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 19 लाख 71 हजार पर जा पहुंची है। इनके हिसाब से देखा जाए तो भारत कोरोना मामलों की बढ़ोतरी में भी तीसरे स्थान पर ही आता है।
ये हैं कोरोना के टॉप 5 स्टेट :
पहला स्थान — महाराष्ट्र
दूसरा स्थान — तमिलनाडु
तीसरा स्थान — दिल्ली
चौथा स्थान — गुजरात
पांचवां स्थान — पश्चिम बंगाल