ये पांच राज्य जहां कोरोना के सबसे कम मामले, देखें कैसा रहा आज कोरोना का मिजाज

ये पांच राज्य जहां कोरोना के सबसे कम मामले, देखें कैसा रहा आज कोरोना का मिजाज

भारत में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में देश के कई राज्य फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया को दोहरा रहे हैं। कई राज्यों में आंशिक तो कई राज्य अपने चुनिंदा शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगा भी चुके हैं। चलिए जानते हैं देश में आज का कोरोना मीटर क्या कहता है..

देश में आज शाम 6 बजे तक कोरोना के मामले — 18,130

अब तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा — 12,57,828

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या — 4,31,150

कोरोना से आज ठीक हुए मरीज — 11,939

अब तक ठीक हो चुके कुल मरीजों की संख्या — 7,96,206

देश में आज कोरोना से हुई मौतें — 168

अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा — 30,058

देशभर में अब कोरोना के लिए गए सैंपलों की संख्या — 1,50,75,369

देश के टॉप 5 कोरोना संक्रमित राज्य :

  1. महाराष्ट्र — 3,37,607
  2. तमिलनाडु — 1,92,964
  3. दिल्ली — 1,26,323
  4. कर्नाटक — 75,833
  5. आंध्रप्रदेश — 72,711

सबसे कम कोरोना मरीज वाले 5 राज्य :

  1. अंडमान निकोबार द्वीप समूह — 221
  2. मिजोरम — 326
  3. सिक्किम — 451
  4. मेघालय — 534
  5. चंडीगढ़ — 800
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *