नेपाल में जारी राजनैतिक तनातनी के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां गुरुवार से भारतीय न्यूज चैनल्स पर पाबंदी लगा दी गई। हालांकि इसको लेकर वहां की सरकार ने फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया है। मगर नेपाल की मौजूदा सरकार के एक प्रवक्ता के बयान के बाद वहां के केबल ऑपरेटर्स ने ये फैसला लिया है। फिलहाल डीडी न्यूज को इस पाबंदी से दूर रखा गया है। यानि नेपाल के लोग अब डीडी न्यूज के अलावा अन्य कोई भी भारतीय न्यूज चैनल नहीं देख सकेंगे।
गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाते रहे हैं। साथ ही भारतीय न्यूज चैनलों पर भ्रामक खबरें चलाने एवं पीएम के खिलाफ गलत जानकारियां देने के आरोप भी लगाते रहे हैं।
इसी संबंध में नेपाल एनसीपी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने गुरुवार को ट्विटर पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कुछ मीडिया चैनल्स पर ओली सरकार को बदनाम करने की बात कही थी। इस बयान के कुछ घंटों के बाद ही केबल ऑपरेटर्स की ओर से यह कदम उठाया गया। गुरुवार शाम से ही नेपाल में भारतीय न्यूज चैनलों के प्रसारण को रोक दिया गया था।
वहीं जानकारी मिली है कि नेपाली दूतावास ने दिल्ली में भारत की सरकार को न्यूज चैनलों के कवरेज को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया है।