रविवार को भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड से अमिताभ बच्चन को नवाजा गया। अमिताभ को यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह पुरस्कार कहीं मेरे कॅरियर से ब्रेक लेने का संदेश तो नहीं है। हालांकि उन्होंने मजाक में यह बात कही थी। साथ ही उन्होंने शुक्रिया करते हुए कहा कि अभी तो उन्हें काफी काम करना है। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक मौजूद थे।
आपको बता दें कि 25 सितंबर 2019 को ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट के माध्यम से ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड की घोषणा कर चुके थे। उन्होंने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति के साथ लिया गया है। वाकई अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा को बहुत कुछ दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार की शुरुआत सन् 1969 में की गई थी। आपको बता दें कि यह पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में काम करने वाले एवं अपना योगदान देने वालों को दिया जाता है। यह सम्मान भारतीय सिनेमा के पिता कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के की याद में दिया जाता है। इस पुरस्कार के रूप में एक स्वर्ण कमल, शॉल और 10 लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की जाती है।