दुनिया इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रही है। वहीं देश में आए दिन मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सेनेटाइजर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हैंड सेनेटाइजर का उपयोग एक सीमित मात्रा में किया जाए अन्यथा ये शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का सुझाव :
बता दें कि पिछले 5 महीनों से सेनेटाइजर का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में बढ़ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. आरके वर्मा ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे पहले तो मास्क का प्रयोग करें। उसके बाद पीने के लिए ज्यादातर गर्म पानी का प्रयोग करें। यदि हाथ साफ करने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था हो तो ऐसे में सेनेटाइजर का उपयोग न करें।
ये हो सकती है समस्या :
अक्सर देखा गया है कि साबुन और पानी की उपलब्धता होने के बावजूद भी लोग बार-बार हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह बार-बार हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने से त्वचा को स्वस्थ रखने वाले जो बैक्टीरिया होते हैं वो नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए सेनेटाइजर का उपयोग तभी करना चाहिए जब पानी की उपलब्धता न हो।