Budget2023. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने अनुमान के मुताबिक इसबार इनकम टैक्स स्लैब (Tax Slabs) में बदलाव कर दिया है। नई टैक्स व्यवस्था में में टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं पुरानी टैक्स व्यवस्था में टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया है। आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है। यहां जानें बजट की सारी हाइलाट्स ..
क्या सस्ता और क्या महंगा ?
सस्ता – LED टीवी, कपड़ा, मोबाइल, खिलौना, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, बायोगैस से जुड़े सामान, साइकिल
महंगा – सिगेरट, शराब, सोना, चांदी के सामान, छाता, एक्स रे मशीन, हीरा
और बड़ी घोषणाएं –
- 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.
- संविदाकर्मियों से जुडे़ विवादों को खत्म करने के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी
- देश में 2023 में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
- युवाओं के स्किल डेवेलपमेंट के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।
- अगले 3 साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग में मदद की जाएगी
- पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि लोन लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा.
- अगले 3 साल में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों को मिलेंगे 38,000 टीचर्स और स्टाफ.
- कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 21% से घटाकर 13%
- स्टार्टअप को बूस्ट करने के लिए इनकम टैक्स बेनिफिट 1 साल तक बढ़ाया.