अब घर बैठे CSD कैंटीन से मंगा सकेंगे कीमती सामान, राजनाथ सिंह ने लांच किया ऑनलाइन पोर्टल

अब घर बैठे CSD कैंटीन से मंगा सकेंगे कीमती सामान, राजनाथ सिंह ने लांच किया ऑनलाइन पोर्टल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज शुक्रवार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी सीएसडी कैंटीन (CSD Canteen) के ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया। अब इसके जरिए कैंटीन लाभार्थी घर बैठे अगेंस्ट डिमांड फर्म Against Firm Demand (AFD) के अंतर्गत आने वाला महंगा सामान भी खरीद सकेंगे। जी हां, अब इस पोर्टल के जरिए वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडीशनर, टीवी और लैपटॉप समेत तमाम तरह के कीमती सामान को ऑनलाइन मंगवा सकेंगे। इस वेबसाइट को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर NIC ने तैयार किया है।

रक्षा मंत्री बोले :

राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी ( ) लाभार्थी घर बैठे एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे। सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।’

ये भी कर सकते हैं ऑर्डर :

बता दें कि एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन के अलावा वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडीशनर, टीवी और लैपटॉप आदि सामान एएफडी-1 श्रेणी के अंतर्गत आता है। अब सीएसडी लाभार्थी सीधे इस वेबसाइट https://afd.csdindia.gov.in/ पर लॉग इन कर कोई भी सामान ऑर्डर कर सकते हैं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *