Moon Image. महाराष्ट्र Pune के एक युवक ने शौक-शौक में ऐसा कारनामा कर दिया कि अब उसकी ये तस्वीर वायरल हो चुकी है। जी हां, महज 16 वर्षीय इस युवक ने चंद्रमा की ऐसी खूबसूरत तस्वीरें खींची हैं, जिसे देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। बता दें कि ये कोई साधारण तस्वीर नहीं है, बल्कि इसे तैयार करने में करीब 50,000 इमेजिज का प्रयोग किया गया है। आखिर सोलह साल के प्रथमेश जाजू ने ये कारनामा कैसे किया? चलिए विस्तार से जानते हैं।
क्या है एचडीआर लास्ट क्वार्टर मिनरल मून?
प्रथमेश जाजू को खगोल विज्ञान में थोड़ी रुचि है। इसलिए वह खुद को नौसिखिया खगोलशास्त्री और खगोल फोटोग्राफर बताते हैं। प्रथमेश के अनुसार उसने करीब 186 जीबी साइज की तस्वीरों को प्रोसेस किया। हैरानी की बात तो ये है कि जब प्रथमेश ने इन्हें प्रोसेस किया तो 50 मेगापिक्सल की एक इमेज निकलकर सामने आई। जिसने प्रथमेश को एक ही दिन में फेमस बना दिया। प्रथमेश ने इसे ‘एचडीआर लास्ट क्वार्टर मिनरल मून’ का नाम दिया है।
कैसे किया ये सब?
इस प्रोसेस को लेकर प्रथमेश ने कहा कि यह इतना भारी काम था कि इसे पूरा करने में मानो लैपटॉप की जैसे जान निकल गई हो। बता दें कि कम्पोजिटिंग तकनीक का इस्तेमाल फोटोग्राफी में अक्सर किया जाता है। इस तकनीक में ढेर सारी इमेजिज को इकट्ठा करके ऐसा प्रभाव पैदा किया जाता है ताकि सभी इमेज एक ही दृश्य का भाग लगने लगती है। इसमें उन्होंने 1500mm और 300mm की फोकल लेन्थ पर 1.2 मेगापिक्सल ZWO ASI120MC-S (खगोल कैमरा) से 38 पैनल को कैप्चर किया। जिससे यह इमेज लगभग 50 मेगापिक्सल बड़ी हो गई।