भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए नए साल में एक नया बदलाव करने जा रही है। जिसके तहत एसबीआई के ग्राहक अब वन टाइम पासवर्ड से अपना पैसा आसानी से निकाल सकेंगे। यह बदलाव 1 जनवरी 2020 से सभी एसबीआई एटीएम में लागू किया जाएगा। एसबीआई कार्डधारक इसका लाभ सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच उठा सकेंगे। ओटीपी के इस फीचर से 10 हजार के ऊपर तक का लेन-देन संभव होगा। बैंक ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी।
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल :
ओटीपी को बैंक के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, बैंक के तरफ से भेजे एक यूनिक नंबर को कार्डधारक सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए एसबीआई ने वर्तमान एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया है।
इस प्रक्रिया में एसबीआई कार्डधारक जब एटीएम मशीन में निकालने के लिए अमाउंट डालेगा, तो एटीएम की स्क्रीन ओटीपी मांगेगी। जिसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को स्क्रीन पर डालना होगा, इसके बाद ही राशि निकाली जा सकेगी।
एसबीआई ने यह बदलाव एटीएम से बढ़ते फ्रॉड और अवैध लेनदेन से निजात पाने के लिए किया है। एसबीआई के अनुसार इस कदम से एटीएम से पैसे निकालने की सुरक्षा की प्रक्रिया में एक और परत जुड़ गई है। जिसकी वजह से अब बिना कार्डधारक की इजाजत के कोई पैसे नहीं निकाल सकेगा।