समय के साथ हर चीज डिजीटल होती जा रही है। रेस्टोरेंट से खाना आर्डर करने से लेकर पेमेंट तक अब हर चीज को आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर मंगवाया जा सकता है। इसको देखते हुए एसबीआई भी पेमेंट करने का नया तरीका लेकर आ रही है, जिससे बिना कैश और कार्ड के अंगूठे को स्कैन कर पेमेंट किया जा सकेगा।
ये मिलेगा फायदा :
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने छोटे पेमेंट्स को और आसान बनाने के लिए ‘भीम आधार एसबीआई’ की शुरुआत की है। इस नए प्लेटफॉर्म में भुगतान करने के लिए दुकान में लगी भीम आधार एसबीआई की थंब मशीन पर अंगूठे को स्कैन करना पड़ेगा। जिसके बाद खरीदे समान का भुगतान खाताधारक के खाते से हो जाएगा।
ऐसे करें उपयोग :
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए खाताधारक को भीम आधार एसबीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद इस ऐप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद खाताधारक उन दुकानों से खरीददारी कर पेमेंट कर पाएगा, जहां भीम आधार एसबीआई की अंगूठा स्कैन करने की मशीन होगी। इस सुविधा को बढ़ाने के लिए एसबीआई देशभर में दुकानदारों को थंब स्कैन मशीन प्रदान कर रही है।