New Delhi. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए दिल्ली में सरकारी दफ्तरों को अगले 7 दिन तक बंद रखने की बात कही है। साथ ही स्कूलों को भी एक सप्ताह के लिए बंद रखने की घोषणा की है। बता दें कि ये आदेश सोमवार 14 नवंबर से प्रभावी हो जाएंगे।
क्यों लिया फैसला?
दरअसल दिल्ली में प्रदूषण के चलते हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को प्रदूषित हवा में सांस न लेनी पड़े, इसके लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है। प्रदेश में सोमवार से 1 सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद रखने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में टोटल लॉकडाउन पर SC में एक सुझाव था, अगर प्रदूषण की स्थिति बदतर होती है तो हम एक प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर रहे हैं, जिस पर एजेंसियों, केंद्र के साथ चर्चा की जाएगी।
ऐसे होंगे सरकारी काम
मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद 14 नवंबर से 17 नवंबर तक सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान सभी कर्मचारी वर्क फ्रोम होम जारी रखेंगे। सीएम ने कहा कि निजी कार्यालयों को भी यथासंभव वर्क फ्रोम होम WFH विकल्प के लिए एक सलाह जारी की जानी चाहिए। इसके अलावा 14 से 17 नवंबर के बीच निर्माण गतिविधियों पर भी पाबंदी रहेगी।